सी एच सी कटेहरी पर आज फ्रंट लाइन वैरियर्स का हुआ टीकाकरण …
1 min readसी एच सी कटेहरी पर आज फ्रंट लाइन वैरियर्स का हुआ टीकाकरण …
अपर सी एम ओ व केन्द्र प्रभारी के देखरेख में टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ …
थाना अहिरौली स्टॉफ़ ने लगवाया कोरोना टीका …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पर आज कोरोना वैक्सीनेशन फ्रंट लाइन वॉरियर्स को वैक्सीन का टीका लगाया गया । इस क्रम में आज अहिरौली थाने के स्टाफ को टीका लगाया गया। जिसकी सूचना पहले से ही एसएमएस के माध्यम से कर दी गई थी। सुबह 9 बजे से वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों का सिलसिला शुरू हो गया।टीकाकरण
जिले के अपर सीएमओ शालिक राम पासवान व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एसबी सिंह के देखरेख में वैक्सीनेशन शुरू किया गया।
टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोगों का पहले थर्मल स्क्रीनिंग कर मैसेज को देखकर आधारकार्ड का सत्यापन किया गया। कुछ देर वेटिंग रूम में बैठने के बाद महिला डॉक्टर द्वारा टीका लगाने का कार्य शुरू किया गया। टीका लगने के बाद सभी को आधे घंटे के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया। टीकाकरण के लिए कुल 125 लोगों को सूचीबद्ध किया था। जिसमें से 110 लोगों ने टीकाकरण में भाग लिया । अहिरौली थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ,उप निरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक लव ध्वज , कांस्टेबल दीपक सिंह मनीष कुमार, मनीष कुमार यादव ,मयंक गुप्ता , मंगल यादव प्रमोद शर्मा, सुरजीत कुमार यादव ,शशिकांत दुबे, सुरजीत कुमार यादव सहित दर्जनों कांस्टेबल ने वैक्सीनेशन करवा कर संतोष व्यक्त किया ।