---Advertisement---

विगत तीन दिनों से चल रही ब्लॉक स्तरीय किसान गोष्ठी का आज संगिया में हुआ समापन …

1 min read

विगत तीन दिनों से चल रही ब्लॉक स्तरीय किसान गोष्ठी का आज संगिया में हुआ समापन …

गेहूं की फसल के रोगों के रोकथाम के साथ ही कृषि/किसान आधारित सरकारी योजनाओ पर डाला गया प्रकाश ….

---Advertisement---

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। गत मंगलवार से राजकीय कृषि विभाग कटेहरी द्वारा चलायी जा रही किसान गोष्ठी का आज संगिया में समापन हो गया ।
विकासखण्ड अन्तर्गत चककोडार , आदम पुर तिंदौली और संगिया में राजकीय कृषि बीज गोदाम कटेहरी पूरी टीम द्वारा उपस्थित किसानों को गेहूँ फसल के रोग एवं उसके निदान , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ ही कृषि से सम्बन्धित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से उपस्थित किसानों को अवगत कराया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए गोदाम प्रभारी डॉ .रविशंकर वर्मा ने बताया कि जहाँ इस अवसर पर अभिषेक रघुवंशी , डॉ .विमलेश कुमार मौर्य , भूपेन्द्र गुप्ता , विजय कुमार , जितेंद्र कुमार , प्रज्ञानन्दन व्यास एवं डॉ .कुंवर विकास सिंह कर्मचारीगण उपस्थित रहे वहीं आज संगिया की गोष्ठी में किसान सियाराम वर्मा , राम तीर्थ चौबे , अमित सिंह , आशू सिंह सहित अन्य जागरूक किसानो ने हिस्सा लिया ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---