राज्य मन्त्री वीरेन्द्र तिवारी दो दिवसीय प्रवासी दौरे पर क्षेत्र के किसानों से होगें रुबरु
1 min readराज्य मन्त्री वीरेन्द्र तिवारी दो दिवसीय प्रवासी दौरे पर क्षेत्र के किसानों से होगें रुबरु
अम्बेडकरनगर। पंचायत चुनाव का बिगुल बजने से सरकार को ग्रामीण स्तर के पंचायत उम्मीदवारों और मतदान करने वाली जनता अब याद आने लगी है। इसके लिए सरकार अपने धुरन्धर राज नेताओं को क्षेत्र में जनता को खुश करने के लिए नवाबों की नगरी से गाँवों मे भेजना शूरु कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अकबरपुर विधान सभा के प्रभारी दर्जा प्राप्त मन्त्री वीरेन्द्र तिवारी का आगमन 11 फरवरी को होने वाला है। जिसके लिए जनपद के भाजपा नेताओं ने अपने राजनेता के आने की खुशी में स्वागत की तैयारियां तेज कर दी हैं। दो दिवसीय प्रवास के दौरान अकबरपुर विधानसभा के प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी विधानसभा के विभिन्न बूथों पर जाकर 2021- 22 के ऐतिहासिक बजट पर जनसामान्य में चर्चा करेंगे किसानों , प्रबुद्ध जनों और नौजवानों के बीच केंद्र के मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे। रात्रि विश्राम जनपद के लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में करने की पूरी उम्मीद जतायी जा रही है। प्रभारी मन्त्री से मिलने की दिल में चाह रखने वाले नेता फूले नही समा रहें हैं।