---Advertisement---

सूबे की कैबिनेट ने पंचायत के नियमावली पर लगायी मुहर …

1 min read

सूबे की कैबिनेट ने पंचायत के नियमावली पर लगायी मुहर …

अधिसूचना जारी होने का रास्ता हुआ साफ …

---Advertisement---

एच सी के मुताबिक़ ही कराया जायेगा चुनाव ….भूपेन्द्र सिंह पंचायत राज मंत्री

विजय चौधरी /सह संपादक

लखनऊ। प्रदेश की त्री पंचायतीराज के चुनाव की अधिसूचना मार्च में जारी होने का रास्ता लगभग साफ होता नजर आने लगा है । सूबे की कैबिनेट ने पंचायतों के आरक्षण की नियमावली पर अपनी मुहर लगा दी है । जल्द ही शासनादेश भी जारी हो सकता है । शासनादेश जारी हो जाने पर सभी जनपदों में आरक्षण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जायेगी ।


प्रदेश में पंचायती चुनाव को लेकर बढ़ती हलचलों के मद्देनजर पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र ने चुनाव के संदर्भ में कई बातें साफ़ की । उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को हाई कोर्ट के मुताबिक़ ही कराया जायेगा । जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है ।
पंचायत राज मंत्री ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार ही चुनाव सम्पन्न कराये जायेगें । इसी सप्ताह आरक्षण नीति जारी हो जाने के उपरान्त आरक्षित पंचायतों की सूची तैयार हो जायेगी । उन्होंने यह भी बताया कि परिसीमन के उपरान्त अब प्रदेश में पंचायतों की संख्या 59074 से घटकर 58194 हो गयी है । इसके अतिरिक्त 75 जिला पंचायतों में अब 3051वार्ड सदस्य ही चुने जा सकेंगे ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---