चककोडार में आयोजित हुई किसान गोष्ठी …

1 min read

चककोडार में आयोजित हुई किसान गोष्ठी …

फसल रोग नियंत्रण व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर हुई चर्चा …

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद की विकासखण्ड कटेहरी अन्तर्गत ग्राम सभा चककोडार में प्रसार सुधार आत्मा /सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी ( N MA E T ) योजना के अन्तर्गत सत्र 2020-2021 की विकासखण्ड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में उपस्थित डॉ .विमलेश कुमार मौर्य , भूपेन्द्र गुप्ता , विजय कुमार , जीतेंद्र कुमार , प्रज्ञानन्दन व्यास व अभिषेक रघुवंशी कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा गेहूँ की फसल में लगने वाले रोग व बीमारियों , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते हुए उपस्थित किसानों को अवगत कराने का प्रयास किया गया । इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिध दिलीप कुमार , विनोद , पवन , अजीत मिश्रा , अनिल सहित अन्य महिला कृषक भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *