मुलायम सिंह यादव के 82 दिवसीय जन्मोत्सव पर आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर
1 min readमुलायम सिंह यादव के 82 दिवसीय जन्मोत्सव पर आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर का आयोजन समाजवादी युवजन सभा के निo राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉo आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा किया गया ..
हम समाजवादियों के रक्त का कतरा कतरा जनता के लिए समर्पित : जयशंकर पाण्डेय
82 रक्तदाताओं ने कराया अपना पंजीयन …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद की विधानसभा कटेहरी स्थित सपा कार्यालय धर्मशाला पर नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के 82 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत अखिलेश रक्त सेवा अभियान के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का आयोजन समाजवादी युवजन सभा के नि.राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने किया।
विशाल रक्तदान शिविर का उदघाट्न सपा जिलाध्यक्ष राम शकल यादव ने किया एवं समापन पूर्व मंत्री गोपी नाथ वर्मा ने किया। शिविर को सम्बोधित करते हुए शिविर संयोजक व पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने अपने संबोधन में लोगों को आगाह करते हुए बताया कि केन्द्र और प्रदेश में सत्तासीन जुल्मी हुकूमत जहाँ देश व प्रदेश के जनता की खून चूस कर चंद मुट्ठीभर धन्ना सेठों को लाभ पहुँचाने में लगी हुई है । वहीं समाजवादी बाग का माली बनकर अपने जिस्म के कतरा कतरा लहू से जनता के जरूरतमंदों की जिन्दगी बचाने का कार्य बागबां को सिंचित करने का कार्य कर रही है ।
आयोजित रक्तदान शिविर में पार्टी संस्थापक मुलायमसिंह के 82 वें जन्मोत्सव कुल 82 रक्तदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 70 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया।रक्तदान शिविर के संयोजक पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नौजवान साथी सदैव सेवा और समर्पण के लिए जाने जाते है।पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय जी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में ब्लड बैंकों में ब्लड का अभाव हो गया है। जिससे विशेषतौर पर गरीब मरीजों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए हम लोगो ने ये निर्णय लिया है। जरूरत पड़ने पर समय समय पर रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड बैंकों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।आयोजन में जिलाध्यक्ष राम शकल यादव , पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा , प्रो .इंजीनियर सत्य प्रकाश वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा सम्मान पत्र बांटकर रक्तदाताओं को उत्साहित किया।रक्तदान शिविर के आयोजक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि ये श्रवण कुमार की पावन धरती है।श्रवण कुमार जी मातृ पितृ भक्ति की अप्रतिम मिशाल थे, पर विडम्बना है आज का युवा जरूरत पड़ने पर अपने माता पिता को ही रक्त देने को तैयार नही होते।
पर प्रकाशपुंज बने श्रवण कुमार के सरजमीं के नौजवान साथी इस रक्तदान शिविरों के माध्यम से पश्चिमी सभ्यता के बोगस संस्कार के आवरण से ढके नौजवानों को हर माता पिता की सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए संकल्पित का संदेश दे रहा है।हमारा पूरा प्रयास है कि समाज का हर नौजवान सेवा और जीवन बचाने को इस मुहिम से जुड़कर श्रवण कुमार जी को आत्मसात करें।रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक कुंवर अरुण,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रण विजय सिंह,राम धीरज शुक्ला पूर्व जिला पंचायत सदस्य , विधासभा अध्यक्ष अनिल निषाद,महासचिव पवन यादव, मुकेश सिंह,जगदम्बा यादव,दिग्विजय पटेल , अंकित वर्मा , लक्ष्मी यादव, सूरज यादव, नंदू यादव, सतीश पाण्डेय, बृजेश तिवारी, उसैड सिद्दीकी,मो आफाक,बजरंगी तिवारी,रोशनलाल,रुद्र प्रताप सिंह, आत्रे सिंह,वीरेश पाण्डेय,प्रतीक पाण्डेय,अशोक यादव,जितेंद्र यादव,आदि लोग मौजूद रहे।