सरेआम निवर्तमान प्रधान को नशीले पदार्थ सुंघाकर लाखों के ज़ेवर लेकर चम्पत हुए उचक्के …

1 min read

सरेआम निवर्तमान प्रधान को नशीले पदार्थ सुंघाकर लाखों के ज़ेवर लेकर चम्पत हुए उचक्के …

घटना के नयी शैली से हतप्रभ हैंं बाजार वासी …

विजय चौधरी /सह संपादक

अंबेडकरनगर। जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत अन्नावां बाजार में आज सायं लगभग पाँच बजे बीच चौराहे पर 2 बदमाशों ने ग्राम प्रधान को नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों रुपए का जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए । घटना की लिखित सूचना प्रधान पति द्वारा स्थानीय थाने पर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है ।
मिली जानकारी के अनुसार आज सायं लगभग 5:00 बजे जब अन्नावा ग्राम प्रधान मिथिलेश गुप्ता घरेलू सामान व सब्जी आदि की खरीददारी करने बाजार गई हुई थी। बाजार के अन्नावां श्रवण क्षेत्र तिराहे पर बदमाश उनके आगे पीछे लग गए।
मिथिलेश गुप्ता ने बताया पहले एक व्यक्ति ने आकर कहा कि हम हरिद्वार से आए हैं । यहां कोई योगा सिखाता है ? प्रधान ने कहा मुझे नहीं मालूम है । इसके बाद एक व्यक्ति और आ गया। पहले व्यक्ति ने दूसरे से कहा तुम जानते हो ? दूसरा व्यक्ति भी नहीं बता पाया । फिर पहले व्यक्ति ने दूसरे से कहा तुम बहुत परेशान व्यक्ति हो। क्या तुम कपड़े की दुकान खोलना चाहते हो ? दूसरे ने कहा आप बहुत ज्ञानी हैं। आपको कैसे पता है ? इसी बीच उक्त लोगों ने कुछ नशीली पदार्थ प्रधान के ऊपर स्प्रे कर मदहोश कर दिया । और प्रधान के शरीर का गहना मांगा , ग्राम प्रधान ने स्वयं एक-एक करके सारे गहने उतार कर दे दिया । सब ज़ेवर लेने के उपरान्त उचक्के ने प्रधान को पीछे देखने को बोला जैसे ही प्रधान पीछे मुड़ी चकमा देकर दोनों उचक्के फरार हो गए । प्रधान को जब होश आया तो ठगी सी रह गई । और वह शोर मचाने लगी , तब तक ठगी फरार हो चुके थे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हम सब आपस में बात करते तो देखा पर घटना का रहस्य नहीं समझ सके ।


उक्त घटना की लिखित सूचना प्रधान पति ओमप्रकाश ने स्थानीय थाना अहिरौली पर देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है । पीड़ित प्रधान मिथिलेश गुप्ता के अनुसार ठगों द्वारा 1 सोने की अंगूठी , सोने की टाप्स , के साथ ही नकदी भी ले गये । सरेआम हुई इस दुःसाहसिक हुई इस घटना से जहां बाजार व क्षेत्र के लोग काफी भयभीत हैं। वहीं इस नए तरीके के इस लूट की घटना की चर्चा क्षेत्र चारों तरफ फैल गयी । थानाध्यक्ष अहरौली प्रमोद सिंह ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। जल्द ही उचित कार्यवाही कर घटना का पर्दाफ़ाश कर दिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *