किसानों के हित में हमेशा संघर्ष करते रहेंगे : संदीप वर्मा
1 min readकिसानों के हित में हमेशा
संघर्ष करते रहेंगे : संदीप
वर्मा
अम्बेडकरनगर। जलालपुर विधानसभा के कर्बला कासिमपुर बाजार में किसान यूनियन के आह्वान पर क्षेत्रीय किसानों द्वारा धरना देकर थानाध्यक्ष जलालपुर को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। जिसमें सरकार से तीनों कृषि बिल और किसानों पर लगे फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की गई और किसानों से अपील किया गया कि आप आगे भी इसी तरह अपने हक कर लिए लड़ते रहे। कार्यक्रम मेँ मुख्य रूप से अच्छेलाल वर्मा,राम प्यारे वर्मा,गौरीशँकर वर्मा,डाक्टर राजेनद्र चौधरी,रामनिवास वर्मा,केशवराम पटेल,अँकुश पटेल,अनिल वर्मा,परशुराम वर्मा,मनोज वर्मा,लालमन वर्मा,बाबूलाल यादव,डब्लू वर्मा,शैलेश वर्मा,पप्पू वर्मा,त्रिवेणी वर्मा,प्रदीप वर्मा,विवेक वर्मा,सौरभ पटेल,अजय वर्मा,सुदीप वर्मा,राम उजागिर वर्मा,रामजस यादव,अमन पाल,रवीश यादव,शिवम वर्मा सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।