वटवृक्ष बना परिवहन कार्यालय का आर आई , विभाग को प्रतिदिन लगा रहा लाखों का चूना
1 min readवटवृक्ष बना परिवहन कार्यालय का आर आई , विभाग को प्रतिदिन लगा रहा लाखों का चूना …
शिकायतों का लगा अम्बार फिर भी हाकिम मौन ..
याची ने लगायी सम्बंधित आधा दर्जनों विभागीय अधिकारियों के दरबार में गुहार …
अम्बेडकरनगर। जनपद अम्बेडकर नगर के आर टी ओ कार्यालय में तैनात आर आई विपिन कुमार की काली करतूतें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैंं ।इस आर आई के नाजायज़ करतूत से जहाँ लाखों रुपये का चूना परिवहन विभाग को लगाकर अपनी जेब गर्म किया जा रहा है वहीं जनपद का आम वाहन मालिक त्रस्त हो गया है । असंतोष के निरंतर उभरते स्वरों ने अब शिकायतों के अम्बार का रुख अख़्तियार करना शुरू कर दिया है । फिर भी विभाग द्वारा अभीतक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से जहाँ इस आर आई के हौसले को बढ़ावा मिल रहा है वहीं वरिष्ठ अधिकारियों की गलबहियों से इन्कार नहीं किया जा सकता है । शिकायतों के बढ़ते क्रम में इन्द्रमणि तिवारी (वकील ) ने चार सूत्रीय आर आई विपिन कुमार के काले चिट्ठे का पर्दाफ़ाश करते हुए इसके विरुद्ध कार्यवाही की मांग शासन सहित दर्जनों विभागीय अधिकारियों से की है । याची का आरोप है कि उक्त आर आई अपने ऊपर विभागीय अधिकारियों का वरदहस्त होने का दावा करते हुए ऊपर तक पहुंच होने का लगातार राग अलापा जा रहा है ।
उक्त अधिकारी की तैनाती के समय से ही जहाँ वाहन स्वामियों द्वारा लगातार शोषण किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है वहीं सरकार के मंसूबों पर पलीता लगाते हुए लाखों रुपये का चूना लगाते हुए अपनी जेब गरम किया जा रहा है । बार बार शिकायत किये जाने के बाद भी उक्त आर आई के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही नहीं किये जाने से कहीं न कहीं कमीशनखोरी की जड़ ऊपर तक होने की ताकीद कर रही है । जबकि इस आर आई के शिकायतों का अम्बार लग चुका है ।