आगमन परिवार कवियत्री विमलेश गंगवार को करेगा सम्मानित ….
1 min readआगमन परिवार कवियत्री विमलेश गंगवार को करेगा सम्मानित ….
विजय चौधरी /सह संपादक
लखनऊ। प्रदेश के राजधानी की जानीमानी मशहूर कवियत्री एवं लेखिका विमलेश गंगवार को उनके उत्कृष्ट प्रतिभा को देखते हुए आगमन परिवार ने अलंकृत करने का फैसला लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार कवियत्री विमलेश गंगवार के उत्कृष्ट लेखनी से प्रभावित होकर आगामी 7 मार्च को लखनऊ में आगमन परिवार द्वारा आयोजित किये जा रहे महिला सम्मान समरोह में प्राइड वूमेन ऑफ़ इंडिया के एवार्ड से अलंकृत करने का फैसला किया है ।