---Advertisement---

कटेहरी में सम्पन्न हुई सपा की मासिक बैठक …

1 min read

कटेहरी में सम्पन्न हुई सपा की मासिक बैठक …

केन्द्र व सूबे में बैठी हुकूमत यदि किसी से भय खाती है तो समाजवादी विचारधारा या समाजवादी पार्टी से : जयशंकर पाण्डेय

---Advertisement---

सपा के संगठन की गुटबाजी हर हाल में समाप्त करनी ही होगी : गोपीनाथ वर्मा पूर्वमंत्री

सपा जिताऊ , टिकाऊ व समर्पित उम्मीदवार पर करेगी भरोसा : चौधरी उत्तम पटेल प्रभारी विधानसभा कटेहरी

विश्वनाथ वर्मा /विजय चौधरी

कटेहरी (अम्बेडकर नगर )। समाजवादी पार्टी कटेहरी की मासिक बैठक मुख्य बाजर में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार निषाद व संचालन पवन यादव ने किया ।
बैठक में आज के दौर की राजनीति पर चर्चा करते हुए पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं के संबोधन में बताया कि सूबे व केन्द्र में बैठी हुकूमत यदि भयभीत है तो वह समाजवादी विचारधारा या समाजवादी पार्टी से । हमारा इतिहास इस बात का साक्षी है जब जब सामाजिक महा परिवर्तन हुआ वह समाजवादी विचारधारा से ही हुआ है । समाज का भला समाजवादी विचारधारा से ही हो सकता है । हमें गर्व है कि हम ऐसे दल से जुड़े हुए हैंं जो तमाम झंझावात झेलने के बाद भी अपने अस्तित्व को महफूज़ रखी है । हम संघर्ष से न डरने वाले हैंं और न हटने वाले हैंं । पूर्व मंत्री एवं कई बार जिलाध्यक्ष पद का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके गोपीनाथ वर्मा ने अपने अनुभव व त्याग का साझा करते हुए सपा कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए बताया कि पार्टी व खुद के सम्मान बचाये रखने के लिए दल की गुटबाजी को समाप्त करना ही होगा । कार्यकर्ता का अपना एक महत्वपूर्ण वज़ूद है , कार्यकर्ता पार्टी का होना चाहिए व्यक्तिविशेष का नहीं । विधानसभा प्रभारी के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष चौधरी उत्तम पटेल ने संगठन पर बल देते हुए बताया कि त्री पंचायती चुनाव में टिकाऊ , जिताऊ के साथ समर्पित ऊर्जावान साथी को मैदान में उतारने के पूरी तैयारी में है । दावेदारों को अनुशासित रहने की अपील भी की । बैठक को डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू , मलखान सिंह , दिनेश सिंह , शिव प्रसाद यादव ब्लॉक प्रमुख भीटी , जगदीश कुमार राजभर , राम धीरज शुक्ला , दिग्विजय पटेल , बलराम तिवारी ,जय कुमार वर्मा , बजरंगी तिवारी , अंकित वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---