गौरवशाली अतीत के वारिस रहे चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष के शुभारंभ के मौके पर रामनगर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हुए विविध आयोजन
1 min readगौरवशाली अतीत के वारिस रहे चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष के शुभारंभ के मौके पर रामनगर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हुए विविध आयोजन
पूर्व भाजपा विधायक त्रिवेणी राम एवं रामनगर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम संयुक्त रुप से शहीद स्मारक स्तंभ के समक्ष पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन कर किया समारोह का शुभारंभ
आलापुर (अंबेडकरनगर)। भविष्य का अंकुर अतीत की भूमि से ही निकलता है इसलिए चौरी चौरा कांड के 100 वर्ष पूरे होने पर भाजपा सरकार ने शताब्दी समारोह वर्ष मनाने का निर्णय लिया जिसके क्रम में जनपद के सभी विकास खंडों में विविध प्रकार के आयोजन आज गुरुवार को प्रात से ही किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में रामनगर विकासखंड मुख्यालय से रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर की प्रधानाचार्य अनुपमा उपाध्याय खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव रामविलास यादव ओम प्रकाश यादव शिप्रा सिंह डॉक्टर लीलावती यादव गंगाराम यादव त्रिभुवन राणा विनोद यादव अमित कुमार राजेंद्र प्रसाद बलराम यादव अजीत सिंह ओम प्रकाश जयसवाल तथा खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरीश चंद्र कौशिक ग्राम विकास अधिकारी सूर्यकांत पांडे अनूप मिश्रा अरुण कुमार रवि पटेल सहित रामनगर विकासखंड के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कई प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं की अगुवाई में प्रभात फेरी निकालकर जनजागरण किया।
तत्पश्चात रामनगर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक त्रिवेणी राम राम नगर ब्लाक प्रमुख संगीता देवी के प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम ने परिसर में स्थित शहीद स्मारक स्तंभ पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया । समारोह का संचालन ग्राम विकास अधिकारी सूर्यकांत पांडे ने किया उक्त मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मुन्नीलाल निगम मुकर्रम खान मनीष यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। पूर्व भाजपा विधायक त्रिवेणी राम पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर की प्रधानाचार्य अनुपमा उपाध्याय शिक्षिका शिप्रा सिंह डॉक्टर लीलावती यादव वरिष्ठ लेखाकार जीतेंद्र पांडे सहित कई अन्य लोगों ने चौरी चौरा कांड का विस्तारपूर्वक खाका खींचते हुए नई पीढ़ी को चौरी चौरा कांड से रूबरू कराया । उक्त मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का संदेश भी प्रसारित किया गया। जिसका लाइव प्रसारण लोगों ने देखा उक्त मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं बड़ी संख्या में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी एवं शिक्षक भी मौजूद रहे ।