---Advertisement---

विकासखण्ड के बेमानी हुए पशुआश्रय , किसानों की फसलें बनी चारागाह प्रशासन भी हुआ मौन

1 min read

विकासखण्ड के बेमानी हुए पशुआश्रय …

किसानों की फसलें बनी चारागाह प्रशासन भी हुआ मौन ..

---Advertisement---

हिंसक हो चले गौवंश अब रात्रि के समय बस्ती की तरफ हो रहें हैंं पलायित …

विश्वनाथ वर्मा /विजय चौधरी

कटेहरी (अम्बेडकर नगर )। विकासखण्ड स्तर पर बना स्थायी व अस्थायी पशु आश्रय केन्द्र अब बेमानी हो चला है । कागजों के घोड़े दौड़ाने वाले हाकिम भी अब ऊंघने लगे हैंं । पशु आश्रय से अधिक गौवंश अब किसानों की फसलों में पनाह ले चुकें हैंं । किसानों की आलू , सरसों , मटर , गेहूं , शाक भाजी आदि फसलों का निवाला बनाकर उसे चारागाह में तब्दील कर दिये है । विकासखण्ड कटेहरी के ग्रामीण आंचल कुर्मीडीहा , नकटहा , संग्राम पुर , पिलखावा सहित अन्य गांवों के किसान पूरी तरह बरबादी के कगार पर पहुंच चुकें हैंं । स्थानीय खण्ड विकास अधिकारी को बार बार सूचित किये जाने के उपरान्त भी अधिकारी निष्क्रिय बने हुए हैंं । जबकि जिलाधिकारी द्वारा छुट्टा गौवंश के संग्रह के लिए वाहन भी उपलब्ध करा दिया गया है । कुर्मीडीहा निवासी अनिल वर्मा , सत्य प्रकाश वर्मा , जैसराज वर्मा सहित अन्य लोगों ने बताया कि सैकड़ों की झुंड में चल इन गौवंश द्वारा पूरी फसलों की चंद समय में चट कर दिया जा रहा है । बार बार शिकायत किये जाने के उपरान्त भी प्रशासन मौन धारण किये हुए । किसानों का आरोप है हिंसक हो चले इन मवेशियों ने अब अपना पलायन बस्ती की तरफ भी शुरू कर दिये हैंं । दहशत में जीने को मजबूर बस्ती के लोग अब अपने घरों में भी बेड़ा लगाकर दुबकने को मजबूर हो गयें हैंं ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---