परिनिर्माण दिवस पर याद किए गए पहलवान मुन्ना निषाद…
1 min readपरिनिर्माण दिवस पर याद किए गए
पहलवान मुन्ना निषाद…
अयोध्या/फैजाबाद (राजू निषाद)। आकाशवाणी उनके आवास पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम उनके सुपुत्र अरुण निषाद के द्वारा आयोजित किया गया। उसकी अध्यक्षता अरुण निषाद ने भी किया संचालन विजय निषाद पूर्व सभासद ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन के रूप में उपस्थित रहे। उनके चित्र पर माल्यार्पण करके और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बताए पद चिन्हों पर ही चल कर दबे कुचले समाज का उत्थान हो सकता है। यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा जो प्रदेश में इनका नाम है वह अपने बल पर अपने नाम को रोशन किए थे। कार्यों से जाने जाते थे आसाराम निषाद ,निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनके विचार को समाज के अंदर ले जाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उनका जो सपना था उसको सपना साकार किया जाएगा। बाबूराम गौड़ जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि उनके साथ कार्य करके काफी खुश और काफी कुछ जानने का अवसर प्राप्त हुआ था। समाजवादी विचारधारा से प्रवाहित होते हुए गुजरती थी। के नेतृत्व में निषाद समाज के विभिन्न रूप जातियों को एकत्र करके लखनऊ दिल्ली और जिले में बहुत बड़े कार्यक्रम के नेतृत्व में किया गया। आप नहीं है यही कमी सामाजिक नेतृत्व करने के लिए खल रही है। श्याम कृष्ण श्रीवास्तव वरिष्ठ सपा नेता, मनोज जायसवाल जिला उपाध्यक्ष प्रभारी अयोध्या विधानसभा समाजवादी पार्टी, इंद्रपाल यादव पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, शंभूनाथ सिंह दीपू जिला पंचायत सदस्य, जगन्नाथ पाल जिला उपाध्यक्ष , विजय बहादुर वर्मा,।
सोहेल अंसारी युवा नेता, चौधरी बलराम यादव प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, राम बहोर निषाद मैनेजर शशि गैस एजेंसी, शोएब जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, संदीप यादव सनी जिला पंचायत प्रत्याशी, बृजेश सिंह चौहान सपा नेता, त्रिभुवन प्रजापति जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, गुरु प्रसाद निषाद जिला पंचायत प्रत्याशी, मोतीराम निषाद जिला पंचायत प्रत्याशी, श्रीनाथ निषाद प्रधान जिला सचिव समाजवादी पार्टी, सुनील निषाद प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा,मंजीत निषाद, शिव बली निषाद, अजय आजाद अध्यक्ष बहुजन छात्र दल, छात्र नेता इमरान हाशमी, सुरेंद्र निषाद प्रधान प्रतिनिधि हैंसा, लक्ष्मण निषाद, बृजेश निषाद, अरविंद निषाद, प्रधान रोशन नगर, रमेश निषाद, गोमती निषाद बी,डीसी, श्याम बिहारी निषाद, आदि लोग उपस्थित रहे।