कांग्रेस सृजन संगठन अभियान की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न
1 min readकांग्रेस सृजन संगठन अभियान की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस किसान संगठन के पदाधिकारियों सहित किसानों की एक दिवसीय बैठक ब्लाक जलालपुर के न्याय पंचायत बडे़ गाँव में सम्पन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस किसान संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिले के प्रभारी प्रदीप कोरी रहे। जिनका किसानों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

किसानों को सरकार की गलत नीतियों को उजागर करते हुए प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी ने बताया कि केन्द्र सरकार किसानों के साथ दोहरा मापदण्ड अपना रही है। किसान बिल पास होने से किसानों का अनाज सस्ते मे लेकर मँहगे दामों में पूँजीपतियों द्वारा बेचा जायेगा जिससे पूँजीपतियों की आमदनी बढ़ती जायेगी। किसान तबाह होता चला जायेगा। इस अवसर पर उमापति वर्मा , अजय गौड़ , किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रघुनाथ पटेल , दयाराम यादव , रामजी वर्मा सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेतागण एवं किसान उपस्थित रहे।