डी एफ ओ ने अपनी गरिमा की अवहेलना का डी एम व ए डी एम पर लगाया आरोप ….
1 min readडी एफ ओ ने अपनी गरिमा की अवहेलना का डी एम व ए डी एम पर लगाया आरोप ….
अपमानित हुए डी एफ ओ ने मंडलायुक्त , चुनाव आयोग एवं विभागीय उच्च अधिकारी से की लिखित शिकायत ….
अम्बेडकरनगर। जिले में तैनात प्रभागीय वनाधिकारी ए .के .कश्यप द्वारा निर्वाचन आयोग एवं आयुक्त अयोध्या को दिये गये शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वे 2009 बैच के आई एफ एस आफिसर हैंं । इस बैच के अधिकारियों को देश के अलग अलग राज्यों के विभिन्न चुनावों में पर्यवेक्षक बनाकर भेजा जा चुका है । ऐसे में जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर राकेश कुमार मिश्र द्वारा मेरी ड्यूटी ई वी एम प्रभारी के तौर पर लगाया जाना मेरे रैंक के साथ नाइंसाफी है । जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर के संज्ञान में जब हम अपनी बात रखनी चाही तो उन्होंने अशिष्टता पूर्वक कहा कि यदि यह डियूटी नहीं करनी है तो लिखकर दीजिए अन्यथा यह डियूटी कीजिए , चीखते हुए बोले कि यदि डियूटी नहीं करनी है तो निकल जाइए बाहर और वी सी बैठक से बाहर कर दिया गया । मेरे बैठक से बाहर निकलते समय बैठक हाल के द्वार पर पहुंचते समय ए डी एम पंकज वर्मा भी बाहर निकलने के लिए चीखे । जिसपर हमने प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए उनसे बोला कि एक अधिकारी से बात करने का आप लोगों का तरीका ठीक नहीं , और औचित्य विहीन भी है क्योंकि मैं मीटिंग से बाहर निकलने के लिए ही गेट तक पहुंचा हूँ ।
अपने मर्यादा के विपरीत हुए इस आचरण को लेकर क्षुब्ध डी एफ ओ ने लिखित शिकायत अयोध्या मण्डल के कमिश्नर , चुनाव आयोग व अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी है ।