स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए खेलकूद जरूरी है : संदीप वर्मा

1 min read

पक्खरपुर उफरौली टूर्नामेँट का सँदीप वर्मा ने किया उदघाटन

स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए खेलकूद जरूरी है : संदीप वर्मा

अम्बेडकरनगर। खेलकूद का मानव जीवन में बहुत ही महत्व है। इससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है अच्छा जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। उक्त बातें जलालपुर उत्तरी से जिला पंचायत प्रत्याशी संदीप वर्मा ने नवयुवक क्रिकेट टूर्नामेंट पक्खरपुर उफरौली का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते हुए कहा। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से वकील वर्मा,रहबर अली,सतीराम पूर्व प्रधान,अमर वर्मा,आकाश,काजू,निखिल,लकी अमन पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *