---Advertisement---

गरीबो के राशन पर कोटेदार का डाका 

1 min read

गरीबो के राशन पर कोटेदार

का डाका 

अम्बेडकरनगर। सरकार गरीबों के लिए जो राशन वितरण करने के लिए दे रही है उस राशन को कोटेदार खुले बाजारों में बेचकर अपनी जेब भरने का काम कर रहें हैं। जो गरीबों के हक पर सीधे डाका डालने का काम कर रहेँ हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरीदपुर कुतुब का लुटेरा कोटेदार तुलसीराम वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद वर्मा गरीबों के राशन को खुलेआम ट्रैक्टर ट्राली पर लदवाकर रगडगंज के व्यापारी के हाथ बेचने ले जा रहा था कि उक्त ग्राम के बालगोविन्द नामक युवक ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया जिस पर 112 नम्बर की पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राशन लदी ट्राली को रगडगंज के पास हाइवे पर मय वाहन चालक को पकड लिया। पुलिस की सतर्कता बरतने से सरकारी चावल जो गरीबों में बँटना था वह चावल लुटेरे कोटेदार द्वारा बिकने के लिए बाजार ले जाया जा रहा चावल ट्रैक्टर ट्राली सहित अकबरपुर कोतवाली में ले जाया गया।

---Advertisement---

जहाँ पर बालगोविन्द नामक युवक ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को एक लिखित तहरीर दिया है। जिसमें उसने लुटेरे कोटेदार के काली करतूतों की जानकारी देते हुए गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले कोटेदार तुलसीराम के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की माँग किया है। इस सन्दर्भ मे जब अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह से फोन पर जानकारी का प्रयास किया गया तो उन्होनें बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। कोटेदार तुलसीराम वर्मा द्वारा सरकारी चावल बेचने के लिए बाजार ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस ने मय सरकारी चावल ट्रैक्टर ट्राली चालक को पकड लिया है। परन्तु मामला खाद्य रसद विभाग से होने के कारण सप्लाई इंसपेक्टर द्वारा यहाँ से नमूना लिया गया है उनके द्वारा दिये गये सूचना पर कोटेदार के विरुद्द कार्यवाही की जायेगी। खबर लिखे जाने तक लुटेरा कोटेदार तुलसीराम वर्मा के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी थी।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---