बाइक के आमने-सामने टक्कर में महिला व उसके बच्चे की मौत, दो घायल
1 min readबाइक के आमने-सामने टक्कर में महिला व उसके बच्चे की मौत, दो घायल
गोसाईगंज अयोध्या। बस स्टैंड के पास आज शाम 5:00 बजे मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर उस पर बैठी 27 वर्षीय सुनीता व उसके 2 वर्ष बेटे आयुष की मौत हो गई। वहीं एक लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान सुनीता राजभर उसका बेटा दो बस आयुष बसंतपुर अम्बेडकरनगर थाना भीटी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल रवी राजभर अमोघा बाला पैकौली थाना अहिरौली अंबेडकर नगर।
घटना की जानकारी पाकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सभी घायलों को सीएचसी गोसाईगंज लाया जहां चिकित्सक डॉ इंद्रजीत वर्मा ने महिला सुनीता राजभर वाह उसके पुत्र आयुष जिसकी उम्र 2 वर्ष मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए अयोध्या जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभारी विनोद बाबू मैं टाउन इंचार्ज सुनील सिंह यादव उप निरीक्षक दिवाकर यादव सिपाही अंकित पांडे मनीष कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सुनीता मड़ना थाना महराजगंज गांव अपनी रिश्तेदार के अंत्येष्टि में आए हुए थे। सुनीता उसका बेटा अपने रिश्तेदार रवी राजभर के साथ गोसाईगंज की तरफ आ रहे थे रास्ते में एक दूसरे मोटरसाइकिल आ रही थी रवि की गाड़ी काफी स्पीड में थी कान में मोबाइल का लीड भी लगाए हुए थे जिससे सुनाई नहीं दिया और आमने सामने टक्कर हो गया एक ट्रक अम्बेडकरनगर की तरफ जा रहा था उसी ट्रक के अंदर मोटर साइकिल पर बैठी सुनीता वा उसका 2 वर्षीय पुत्र आयुष ट्रक के चक्कर से टक्कर से कुचल गए। जिससे उक्त तीनों मोटरसाइकिल सवार सुनीता व उसके बच्चे की मौत हो गई चालक रवि गंभीर रूप से जख्मी हो गए।