दो माह में निषाद पार्टी ने एक करोड़ सदस्य बना कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान बढ़ाएगा : रविंद्र मणि निषाद
1 min readदो माह में निषाद पार्टी ने एक करोड़ सदस्य बना कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान बढ़ाएगा : रविंद्र मणि निषाद
अयोध्या/फैजाबाद (राजू निषाद)। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद के निर्देशानुसार चलाए जा रहे निषाद पार्टी के सदस्यता अभियान को निषाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक पर्व के रूप में मना रहे हैं,एवं पूरे जोश और जुनून के साथ निषाद पार्टी की सदस्यता अभियान को गति देने पर लगे हुए हैं । इसी परिपेक्ष में निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद का अंबेडकरनगर से लखनऊ जाते वक्त रास्ते में फैजाबाद जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। जिसमें बीकापुर विधानसभा के जलालपुर में जिलाध्यक्ष आसाराम निषाद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर फूल मालाओं से लादकर अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया तो वहीं पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल निषाद ने मुबारक गंज चौराहे पर स्वागत किया ।
स्वागत से अभिभूत होकर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद ने कहा कि इस प्रदेश के निर्बल गरीब शोषित पिछड़े अधिकार वंचितों को उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने के लिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने 25 जनवरी से सदस्यता अभियान महापर्व की जो शुरुआत किया है ,उसे 2 महीने के अंदर 24 मार्च तक हमें एक करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान बढ़ाना है, साथ ही फैजाबाद जिले से 2 लाख नए सदस्य बनाना है और आरक्षण हस्ताक्षर अभियान में गांव गांव जाकर के सभी का हस्ताक्षर समर्थन लेना है । इस दौरान उन्होंने हजारों की संख्या में लोगों को निषाद पार्टी का सदस्य बनाया और हस्ताक्षर करवाए । निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद के साथ उनके सहयोगी अम्बेडकरनगर जिलाध्यक्ष संजय कुमार निषाद,प्रयागराज से चांद निषाद राम प्रभाव निषाद,सूरज निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।