जनपद के डिवाइन पब्लिक स्कूल में आज भी चलता है मानवीय निरंकुशता का साम्राज्य ….
1 min readजनपद के डिवाइन पब्लिक स्कूल में आज भी चलता है मानवीय निरंकुशता का साम्राज्य ….
विद्यालय द्वारा आज भी उड़ायी जा रहीं हैंं मानवाधिकार की धज्जियां ….
कक्षा दस के छात्र की निर्ममतापूर्वक की गयी पिटायी ,फटे कान के पर्दे ! ऊपर से मिल रही है धमकियां …
अविभावक द्वारा स्थानीय कोतवाली में लिखित तहरीर देकर लगायी सुरक्षा की गुहार …
अम्बेडकरनगर। थाना कोतवाली अन्तर्गत स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के अध्यापक द्वारा बच्चे की निर्ममतापूर्वक सर पर पिटायी करने से कान के पर्दे फट गये । चोटहिल छात्र के पिता द्वारा स्थानीय कोतवाली में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है ।
एक तरफ समूचे देश में मानवाधिकार का डंका बोल रहा है। वहीं जनपद मुख्यालय का एक विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल है जहाँ आज भी मानवाधिकार की धज्जियां खुलेआम उड़ायी जा रहीं हैंं ।
ऐसा वाकया उस समय सामने आया जब उक्त विद्यालय के कक्षा दस का छात्र ओम मौर्या पुत्र हरिशचंद्र मौर्या अपना गृहकार्य पूरा नहीं करके विद्यालय पहुंचा तो अध्यापक द्वारा छात्र के सर पर इतनी निर्ममतापूर्वक पिटायी की गयी कि उसके कान का पर्दा फट गया । जब इसकी शिकायत छात्र के पिता द्वारा प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय इसे विद्यालय की परम्परा बताते हुए अविभावक को अपमानित कर भगा दिया गया । साथ ही धमकी भी दी गयी कि यदि कहीं भी इसकी शिकायत की तो अन्जाम बहुत ही बुरा होगा । एक तरफ चोटहिल छात्र के कान जख्मी होने के कारण सुनना बन्द हो गया है , दूसरी तरफ प्रधानाध्यापक के धमकी से भयभीत पीड़ित पिता दहशतजदा होकर स्थानीय कोतवाली अकबरपुर में लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगायी है ।