---Advertisement---

बदले की भावना से कार्य कर रही है भाजपा ….

1 min read

बदले की भावना से कार्य कर रही है भाजपा ….

सामान्य कैदियों सा किया गया बर्ताव , नहीं मिली अनुबंध जैसी कोई सुविधा : राम अचल राजभर राष्ट्रीय महासचिव बसपा ।

---Advertisement---

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। विगत नौ दिनों से जेल में बन्द रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री , अकबरपुर विधायक एवं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने आज रिहाई के उपरान्त सत्तासीन भाजपा पर जमकर अपनी भड़ास प्रेसवार्ता के दौरान निकाली और लगाये कई गम्भीर आरोप ।


जेल छूटने के उपरान्त राष्ट्रीय महासचिव जनपद के भानमती स्मारक डिग्री कालेज में मीडिया से रूबरू होते हुए सत्ता पर अपनी भड़ास निकालते हुए आरोप लगाया कि राजनैतिक रंजिश के कारण मुझे जेल भेजा गया । भाजपा के इशारे पर ही जेल प्रशासन द्वारा अनुबंध का पालन न करते हुए मुझे सामान्य कैदियों की तरह रखा गया । उन्होंने बताया कि हम बसपा के सच्चे सिपाही हैंं । मुझे जेल भेजकर या मानसिक उत्पीड़न कर तोड़ा नहीं जा सकता । बसपा के लिए हम कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैंं । मेरा उत्पीड़न कर गरीबों , दलितों , मजलूमों की आवाज़ बन चुकी बसपा को अब दबाया नहीं जा सकता । हम बाबा साहब के मिशन को बहन जी नेतृत्व में ही पूरा करेगें । पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं के स्वागत से अविभूत पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उनके भरोसे पर खरा उतरने का विश्वास भी दिलाया ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---