---Advertisement---

कुहरे ने मचाया कोहराम , गन्ने से लदी ट्राली पलटने से वाहन चालक की मौत एक अन्य घायल …

1 min read

कुहरे ने मचाया कोहराम …

गन्ने से लदी ट्राली पलटने से वाहन चालक की मौत एक अन्य घायल …

---Advertisement---

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। थाना सदर कोतवाली अकबरपुर स्थित अन्नावा बजार में घने कोहरे के कारण आज अलख सुबह ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हादसा हो गया । जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी एवं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया । घटना स्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव व घायल को अपने कब्जे में ले लिया ।


मिली जानकारी के अनुसार रामपुर सकरवारी डाऊत पुर निवासी अनिल यादव व अशोक यादव पुत्र राम नाथ यादव आज सुबह गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा चले थे । पर कोतवाली सीमा अन्नावा पार करते समय कुमार ढ़ाबे के पास घने कुहरे के कारण अनियन्त्रित होकर पलट गयी । जिससे ड्राइवर अनिल यादव उम्र 22 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और अशोक यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इलाज व शव विच्छेदन हेतु जिले पर ले गयी । घटना का समय सुबह के पाँच बजे की बतायी जा रही है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---