कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की आनलाइन 24 वीं बैठक सम्पन्न
1 min readकृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की आनलाइन 24 वीं बैठक सम्पन्न
बलिया। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया की आनलाइन चौबीसवी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक प्रो. ए.पी. राव निदेशक प्रसार की अध्यक्षता मे हुई। सर्वप्रथम केन्द्र के अध्यक्ष एवं समिति के सचिव प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने सम्मानित अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए विगत बैठक की कार्यवाही के क्रियान्वयन को प्रस्तुत किया। तथा संक्षिप्त मे वर्ष 2020 की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि केन्द्र द्वारा कुल 88 प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमे 1988 कृषकों ने भाग लिया। 27 कृषकों के प्रक्षेत्र पर 6 परीक्षण तथा 165 कृषकों के 32.40 हैक्टर क्षेत्रफल मे दलहन, तिलहन ,सब्जियों एवं पोषण वाटिका पर प्रथम पंक्ति प्रर्दशन आयोजित किया गया। केन्द्र द्वारा कृषि दर्पण त्रैमासिक पत्रिका, अरहर, चना, मसूर,मधुमक्खी पालन आदि पर एक – एक हजार फोल्डर प्रकाशित कर कृषकों को बितरित किये गये। कोरोना लाकडाउन काल मे मोबाइल, हाटसप के माध्यम से कृषकों को सलाह दिया जाता रहा।
तत्पश्चात बिस्तार से अनुभागवार ई. एम.पी.सिंह ने कृषि अभियंत्रण, डा.प्रेम लता श्रीवास्तव, ने गृह विज्ञान, राजीव कुमार सिंह ने उधान तथा बी.पी.सिंह ने प्रक्षेत्र की प्रगति प्रतिवेदन 2020 तथा भावी कार्यक्रम 2021 का प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया। जिसके अधार पर भावी कार्यक्रमों मे सुधार कर कार्य किया जायेगा।निदेशक प्रसार प्रो. ए. पी .रॉव ने बताया कि केन्द्र के लिये राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत ,फेन्सिंग, पालीहाउस, भवनों के मरम्मत , तालाब ,आदि हेतु रू दो करोड़ का प्रस्ताव हो गया है ,धनराशि मिलने पर तुरन्त कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। जिससे केन्द्र को और गति मिलेगी।ऑनलाइन माध्यम डा.अतर सिंह निदेशक भा.कृ.अ.प.-अटारी
डॉ एस के दुबे -प्रधान वैज्ञानिक अटारी
डॉ साधना पांडेय – प्रधान वैज्ञानिक अटारीडॉ राघवेंद्र सिंह- प्रधान वैज्ञानिक अटारी
डॉ.आ.आर.सिंह प्रोफेसर (मृदा विज्ञान ,) के साथ,- साथ कृषि, उधान, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रगतिशील कृषको ने आनलाइन व आफलाईन भी भाग लिया।