---Advertisement---

जिला कारागार ने धूमधाम से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

1 min read

जिला कारागार ने धूमधाम से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

अम्बेडकरनगर। जिसके मन में उत्साह और उमंग हो, जोश के साथ दिल में देशभक्ति का जज़्बा हो, उसे न मौसम का फर्क़ पड़ता है और न ही उम्र का, कुछ ऐसा ही नज़ारा जनपद कारागार में आज देखने को मिला। जहां सुबह से ही छाई बदली से मौसम खराब होने के बावजूद 72वें गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

---Advertisement---


इस अवसर पर जेल स्थित एम्फ़ीथिएटर पर जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा द्वारा प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। जेलकर्मियों, अधिकारियों व बंदियों ने राष्ट्रगान गाया तथा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी आले मुस्तफ़ा को महानिरीक्षक कारागार द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र तथा अच्छे कार्य करने वाले काराकर्मियों को अधीक्षक द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानपूर्वक उनका उत्साहवर्धन किया गया। बंदियों द्वारा प्रस्तुत 2 घंटे तक चलने वाले अत्यंत सुंदर मनमोहक कार्यक्रम का समस्त ने भरपूर आनंद लिया। एक ओर जहाँ देशभक्तिपूर्ण गीतों पर किए गए नृत्य पर लोग झूम उठे, वहीं बंदी दीपक मिश्रा की जादूगरी कला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डिप्टी जेलर जनमेजय द्वारा स्वरचित देशभक्ति गीत ने कार्यक्रम में समां सा बांध दिया। जिसमें अतिवृद्व बन्दी तक झूमकर थिरक उठे। बंदियों ने अपराध से दूर रहने की शपथ ली तथा मिष्ठान्न वितरण किया गया। सम्मानित किए गए डिप्टी जेलर देवनाथ यादव, अन्य काराकर्मी अशोक पांडेय, एहसान अंसारी, उत्तम सिंह, सुरेंद्र यादव, आनंद गोंड, पृथ्वीराज, रघुनाथ यादव, अनूप गोंड तथा समाजसेवी जावेद सिद्दीकी इस मौके पर अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मौजूद रहे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---