ऐन वक्त पर किसानों को नहर के पानी ने दिया धोखा , कैसे करे सिंचाई ….
1 min readऐन वक्त पर किसानों को नहर के पानी ने दिया धोखा ….
कैसे करे सिंचाई …
कटेहरी (अंबेडकर नगर)। शारदा सहायक नहर में पानी अभी ठीक से पहुंच भी नहीं पाया कि उसे बन्द कर दिया गया । जबकि शीतकालीन बरसात भी इस वर्ष नहीं होने से दलहन , तिलहन एवं रवि फसल की अधिकांश सिंचाई अभी होना बाकी है । वैसे भी इस वर्ष शारदा सहायक नहरों में पानी काफी विलम्ब से आया । वह भी मात्र औपचारिकता बनकर रह गयी । चंद दिनों में ही पानी बन्द हो जाने से लगभग 75 प्रतिशत किसान अपने फसल की वंचित हो गये । सबसे खराब स्थित टेल के किसानों की है । उनके लिए नहर अभिशाप साबित हो रहा है । उनके जरूरत पर कभी नहर में पानी नहीं मिल पाता जब पहुंचता भी तो सिर्फ उनकी बरबादी का कारण ही बनता है । इधर जब फसलों के सिंचाई की महती आवश्यकता है तो एक बार फिर दगा दे गया नहर का पानी ।