गणतंत्र दिवस पर देश के अन्नदाताओं पर पुलिस ने बरसायी लाठियां , राष्ट्रीय ध्वज का भी पुलिस ने किया अनादर …
1 min readगणतंत्र दिवस पर देश के अन्नदाताओं पर पुलिस ने बरसायी लाठियां …राष्ट्रीय ध्वज का भी पुलिस ने किया अनादर …
कृषि बिल के विरोध में तिरंगा ट्रैक्टर रैली लेकर चले थे किसान …
अम्बेडकरनगर। एक तरफ आज समूचा देश गणतंत्र दिवस का पर्व मना रहा है दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा थोपे गये कृषि बिल का विरोध कर रहा है ।
विदित हो कि आज भी देश का 72 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है इसीलिए हमारे देश को कृषि प्रधान देश भी कहा जाता है । दूसरे शब्दों में इन्हें गणतंत्र भी कह सकतें हैंं । अजीब विडम्बना है कि आज देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व गणतंत्र के पुनीत अवसर पर गणतंत्र (किसानों ) को खाकी वर्दी के बूटों से रौंदा जा रहा है ।
ऐसा ही कुछ नजारा जनपद मुख्यालय के पुरानी तहसील पर तिरंगा ट्रैक्टर रैली लेकर निकले किसानों पर प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए निर्ममतापूर्वक लाठियां बरसाने का काम किया । रैली में शामिल दर्जनों ट्रैक्टरों व चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है । राष्ट्रीय ध्वज का भी पुलिस ने किया अनादर।