टाँडा विधान सभा में मोहम्मद एबाद का कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत
1 min readटाँडा विधान सभा मेँ मोहम्मद एबाद का कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत
---Advertisement---
अम्बेडकरनगर। टाँडा विधान सभा मेँ मोहम्मद एबाद का कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत । मुलायम यूथ बिर्गेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद एक दिवसीय दौरा कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ और नेताओ से मुलाकात कर हाल चाल जाना और और चुनाव मे समाजवादी पार्टी को 2022 के चुनाव मे जितवाने का सँकल्प दिलाय। जगह जगह कार्यकर्ताओ और लोगो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।मौजूद रहे इसरा अहमद,एडवोकेट माबूद,डाक्टर कलीम,यूथ के निवर्तमान अध्यक्ष,मोहम्मद सईम।
---Advertisement---