त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने किया गहन मंथन ….
1 min readत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने किया गहन मंथन ….
सैदापुर व बेवाना मण्डल की हुई समीक्षा ….
अम्बेडकरनगर। ग्राम पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त होते ही ग्रामीण अंचल की सियासत गर्म हो चुकी है । राजनैतिक दलों को अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं व नेताओं को समायोजित करने में पसीने छूट रहें हैंं । सत्ता से लेकर विपक्ष तक सभी अपने कार्यकर्ताओं को जहाँ एक तरफ असंतोष कम करने के लिए समायोजित करने में जुट गयें हैंं । वहीं आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल की नजर से भी यह पंचायती चुनाव काफी अहम हो गया है । ऐसे में जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवार का चयन कर पाना सभी दलों की पहली प्राथमिकता बन गयी है । इसी क्रम में सूबे के राज्य मंत्री जनपद के गहन मंथन पर जुटे हुए हैंं । जिसके लिए वे आज जनपद मुख्यालय विकासखण्ड अकबरपुर के भाजपा सैदापुर मण्डल के जाफरगंज सेक्टर में एवं बेवाना मंडल के रामपुर सकरवारी के शांति कुंज विद्यालय में आज उपस्थित होकर पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं को आगामी संगठनात्मक जानकारी देते हुए दल की हक़ीक़त परखने का कार्य किये ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा , जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा , मण्डल अध्यक्ष रवि सिंह , मनोज मौर्या , सदा राम वर्मा , मनीष त्रिपाठी व राम बहाल वर्मा सहित सभी सेक्टर प्रभारी व संयोजक उपस्थित रहे ।