---Advertisement---

स्टेट लेवल प्रतियोगिता में दीक्षा व सृष्टि को किया गया सम्मानित ….

1 min read

स्टेट लेवल प्रतियोगिता में दीक्षा व सृष्टि को किया गया सम्मानित ….

आदर्श जनता इण्टर कालेज में किया गया सम्मानित ..

---Advertisement---

माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उदय राज मिश्र ने भी किया सम्मानित …

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। प्रतिभा के मामले में अब ग्रामीण आंचल भी पीछे नहीं रहा । विशेषकर बालिकाओं ने भी अपनी बुलन्दी के नित नये आयाम हासिल कर रहीं हैंं । इसी क्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए जनपद से चयनित दीक्षा और सृष्टि ने अपने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति गत शनिवार को किया । यह प्रस्तुतीकरण पूर्वी उत्तर प्रदेश के छः जनपदों की ऑन लाइन परियोजना प्रस्तुतीकरण के मूल्यांकन का नोडल केन्द्र आदर्श जनता इण्टर कालेज टाण्डा में किया गया । जिसमें दोनों ही प्रतिभावान छात्राओं उनके समूह के साथ सम्मानित किया गया ।
ज्ञात हो कि जूनियर वर्ग में आदर्श इंग्लिश एकेडमी टाण्डा की सृष्टि ने सहयोगी मार्गदर्शन में अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया । वहीं सीनियर वर्ग में आदर्श जनता बालिका इण्टर कालेज टाण्डा दीक्षा चौधरी ने अपने सहयोगी काजल यादव के साथ शिक्षक निरंजन लाल के मार्गदर्शन में अपनी परियोजना को ऑन लाइन प्रस्तुत किया । जहाँ अन्य बाल वैज्ञानिकों ने अपने परियोजना को प्रस्तुत किया । सम्मान प्राप्त बाल वैज्ञानिकों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों का विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीर्थ विश्वकर्मा , अनीता शास्त्री के मौजूदगी में बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक नीरज यादव और माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदय राज मिश्र ने भी सम्मानित किया ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---