राज्यपाल इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के 500 कैदियों को करेंगें रिहा…
1 min readमण्डल कारागार में उमर कैद की सजा भुगत रहे छः कैदियों की भी हो सकती है रिहाई ….
अम्बेडकर नगर से संतराम वर्मा , बच्चूलाल वर्मा एवं शिवमूर्ति वर्मा का नाम भी है शामिल …
राज्यपाल इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के 500 कैदियों को करेंगें रिहा … ..
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। गणतंत्र के पर्व पर इस वर्ष महामहीम राज्यपाल द्वारा प्रदेश के विभिन्न कारागारों में आजीवन करावास की सज़ा भुगत रहे पाँच सैकड़ा कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है। शासन के निर्देश पर आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे मण्डल कारागार अयोध्या से भी छः कैदियों को रिहा होने की संस्तुति भेजी गयी है । यह सभी 16 वर्ष से अधिक समय जेल में व्यतीत कर चुकें और इनकी उम्र 60 वर्ष के लगभग हो चुकी है । इनमें अयोध्या जनपद से फरीद , राजकुमार यादव , आनंद गुप्ता और अम्बेडकर नगर जनपद से संतराम वर्मा , बच्चूलाल वर्मा व शिवमूर्ति वर्मा शामिल हैंं ।
विदित हो कि प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के पर्व पर उन बंदियों व कैदियों को ही रिहा करने का बिचार किया जाता है जिनके आचरण में बेहतर सुधार पाया जाता है साथ ही उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक हो साथ ही 10 वर्ष की सज़ा काट चुका हो , उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक हो 12 वर्ष की सजा काट चुका हो एवं तीसरा कैदी 16 वर्ष की सजा काट चुका हो उम्र की कोई बाध्यता नहीं । इन तीनों शर्तों के साथ बेहतर आचरण वाले कैदियों के ही रिहाई पर बिचार किया जाता है ।
कारागार अधीक्षक ने बताया कि इन कैदियों के नाम शासन को भेज दिये गयें हैंं । इसमें कौन रिहा होगा यह शासन की मंशा पर निर्भर करेगा ।