पुण्य तिथि पर याद किए गए छोटे लोहिया
1 min readपुण्य तिथि पर याद किए गए छोटे लोहिया
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी चिंतक एवं छोटे लोहिया नाम से विख्यात स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि बड़ी सादगी के साथ मनाई गई।
---Advertisement---
आयोजित कार्यक्रम में अंकुर माझी(रवि),जिला अध्यक्ष राम शकल यादव , जिला महासचिव सोनू भाई,निवर्तमान प्रदेश सचिव,सँदीप वर्मा यूथ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सईम ,कुंदन यादव ,जगदीश राजभर ,शिव शंकर गौड़ ,रितेश विश्वकर्मा ,रामचंद्र गौड़ ,विजय यादव, कासिम भाई,वजहूल वेग ,लालमन व अन्य तमाम साथी शामिल हुए। सभी लोगों ने छोटे लोहिया को समाजवादी चिंतक बताया। कार्यक्रम में सभी सपा नेताओं ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
About Author
---Advertisement---