रोशन गढ़ में चला बुलडोजर , अतिक्रमण मुक्त कराया गया ग्राम समाज की जमीन
1 min readरोशन गढ़ में चला बुलडोजर , अतिक्रमण मुक्त कराया गया ग्राम समाज की जमीन …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय स्थित सदर तहसील अन्तर्गत ग्राम रोशन गढ़ में आज राजस्व व थाना सम्मन पुर के संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम सभा के जमीन पर अवैधानिक रूप से बने पक्के मकान को बुलडोजर द्वारा ढहा दिया गया ।
विदित हो कि उक्त ग्राम स्थित खसरा संख्या 1316 पर जिसका रकबा .076 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेख में ऊसर /ग्राम सभा दर्ज है । इस भूखण्ड पर गोवर्धन पुत्र राधेश्याम द्वारा अवैधानिक रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण किया जा रहा था ।
ग्राम समाज के उक्त जमीन पर किये जा रहे अवैध पक्के निर्माण को राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया । अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय पुलिस के टीम की मदद भी ली गयी । उक्त भूखण्ड को अतिक्रमण मुक्त कर दोषी गोवर्धन पुत्र राधेश्याम के खिलाफ सम्मन पुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है ।