इस वर्ष सपा गणतंत्र दिवस पर करेगी ट्रैक्टर से ध्वजारोहण ….
1 min readइस वर्ष सपा गणतंत्र दिवस पर करेगी ट्रैक्टर से ध्वजारोहण ….
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिये प्रदेश व्यापी तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश : विशाल वर्मा ( पूर्व एम एल सी )
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। भारतीय लोकतंत्र के पावन पर्व पर सत्तारूढ़ दल के काले कृषि विधेयक के विरोध एवं किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस के दिन सूबे के सभी जनपदों में तहसील स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर ट्रैक्टर से ध्वजारोहण करने का फैसला लिया है ।
उक्त जानकारी देते हुए पूर्व एम एल सी विशाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्देश है कि चंद पूंजी घरानों के हाथ कृषि को गिरवीं रखने वाली भाजपाई की साजिश को पर्दाफाश करने के लिए 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सपा किसानों के साथ लोकतंत्र का त्यौहार मनायेगी । इस दिन समूचे राज्य में प्रत्येक तहसील पर किसान अपने घरों से अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा लगाकर निकलेंगे और समाजवादी उनके साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर उनके हौसले को अफजाई करते हुए एकता का प्रदर्शन भी करेगें ।