ARTO कार्यालय में आरआई के दलालों का कब्जा कई फोटो और वीडियो आई सामने, जल्द होगी कार्यवाही
1 min readARTO कार्यालय में आरआई के दलालों का कब्जा कई फोटो और वीडियो आई सामने, जल्द होगी कार्यवाही
अम्बेडकरनगर। एआरटीओ आफिस में दलालों के बिना कोई भी काम कराना सम्भव नही है, आरआई विपिन कुमार पर दलालों के साथ साठ गांठ के आरोप लगातार लगते रहे है, आरोप तो यहाँ तक है कि आरआई दो प्राइवेट व्यक्तियों को कार्यालय के अंदर बैठा कर काम कराते है। बिना इन दोनों से मिले लोगो का काम नही होता है। इनसे मिलने का मतलब होता है कि उस काम की कीमत अदा करनी होती है। ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा भी बिना इनसे मिले और कीमत अदा किए आप पास नही कर सकते है। आरआई के गृह जनपद से आया एक खास गुर्गा प्रतीक पूरे दिन लर्निंग लाइसेंस के प्रशिक्षण रूम में अपनी सेवा देता है, और हर अवैध काम का दाम भी यही तय करता है, शाम को कार्यालय बंद होने के बाद अवैध तरीके से आई रकम का आपस में बटवारा किया जाता है, इतना ही नही आरआई के इशारे पर फर्जी प्रदूषण और बीमा का काम भी यहाँ धड़ल्ले से चलता है। मामले को लेकर आरआई और उनके गुर्गों के खिलाफ दर्जनों बार शिकायत हो चुकी है लेकिन जांच की बात कर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। आरआई के दलालों के बारे में जब एआरटीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा अंदर नही लेकिन बाहर रहते होंगे इसकी जांच कराई जाएगी यदि कुछ गलत मिलेगा तो कार्यवाही की जाएगी……………………………
बीडी मिश्र -एआरटीओ