अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाय : अमित वर्मा
1 min readअपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाय : अमित वर्मा
अम्बेडकरनगर, 20 जनवरी। सचिन तिवारी पुज्जू के हत्यारे को तुरंत गिरफ्तार किया जाय फांसी की सजा दिलाई जाय नहीं तो कांग्रेस थाने का घेराव करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र पोस्टमार्टम हाउस पर सचिन तिवारी के पिता भाई और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के बाद वहां मौजूद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और यह सभ्य समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
दूसरी ओर उप्र कांग्रेस सचिव जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी ने पुलिस प्रशासन को आगाह किया है कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का काम करें ,अपराधी कोई भी कितना बड़ा क्यों न हो जेल में होना चाहिए नहीं तो कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
पोस्टमार्टम हाउस पर जनपद प्रभारी उप्र कांग्रेस सचिव प्रदीप कोरी और जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र के साथ मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी, प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा बबलू, नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू मौजूद रहे।