आप की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी बिजली, पानी, शिक्षा, दवाई फ्री : राजेन्द्र कुमार वर्मा
1 min readआप की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी बिजली, पानी, शिक्षा, दवाई फ्री : राजेन्द्र कुमार वर्मा
अम्बेकरनगर । टांडा विधानसभा के ग्राम सभा बसावन पुर में आम आदमी पार्टी ने जनता से संवाद कार्यक्रम किया, लोगों को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के कामों से को अवगत कराया।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि अब जाति धर्म से ऊपर उठने की जरूरत है, क्योंकि अब मध्यम वर्गीय लोग मंहगाई से तंग आ चुके हैं। किसान नवजवान योगी आदित्यनाथ की सरकार से परेशान हो गई है। आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव से लेकर विधान सभा का चुनाव भी लड़ेगी और दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की जनता को भी बिजली पानी शिक्षा दवाई फ्री देगी और मंहगाई से निजात दिलाने का काम करेगी। जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प बनकर आ रही है जो जन सेवक की तरह काम करेगी और किसानों नवजवानों के के लिए काम करेगी। कार्यक्रम का संचालन आलोक प्रताप सिंह ने किया। इस कार्यक्रम के आयोजक लल्लन विश्वकर्मा ने लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्यामू उपाध्याय, राजेन्द्र वर्मा, इश्तियाक अहमद, अरुण पटेल, रक्षाराम, जगदीश विश्वकर्मा, राम भवन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।