गोविंद साहब मेला देखने जा रहे बाइक सवार की एक भीषण सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

1 min read

बाइक से टकराई बोलोरो हुई जबरदस्त टक्कर …

गोविंद साहब मेला देखने जा रहे बाइक सवार की एक भीषण सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद के थाना बसखारी थाना क्षेत्र से गोविंद साहब मेला देखने जा रहे बाइक सवार दंपत्ति की एक भीषण सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इनके साथ इनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी स्थिति चिंताजनक होने के चलते अतरौलिया हास्पिटल से जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है।


दुर्घटना बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर लहटोरवा पुलिस चौकी के निकट सोमवार की दोपहर उस समय की बताई जा रही है। जब कृष्ण कुमार पुत्र रामनाथ उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बुकिया थाना बसखारी अपनी पत्नी रेखा उम्र लगभग 33 वर्ष,अपने दो बच्चो ऋषभ(9) व रिषिक (8) वर्ष के साथ बाइक से गोविंद साहब मेला देखने जा रहे थे।जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर पुलिस चौकी लहटोरवा के निकट पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक के पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो यूपी 67 एक्स 7183 ने अनियंत्रित होकर बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क से दूर पानी भरे खाई में जाकर गिरी। जिसमें बाइक सवार पति पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बसखारी थाने के उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव एवं पुलिस चौकी लहटोरवा के पुलिसकर्मी सूरज पांडे, जितेंद्र मिश्रा आदि पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को बसखारी सीएससी व कृष्ण कुमार व दोनों बच्चों को हॉस्पिटल अतरौलिया पहुंचाया। जहां पर बसखारी के चिकित्सकों ने महिला को एवं अतरौलिया के चिकित्सकों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया गया।जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों स्थित चिंताजनक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद अतरौलिया से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।वही बोलेरो चालक पुलिस की गिरफ्त में बताया जा रहा है।
वहीं इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए घायल बच्चों व दंपत्ति की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है। साथ ही एक साथ हुई 2 मौतों से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज हो पाई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *