चोरी हुई ट्रैक्टर बैटरी का सुराग लगाने में असफल साबित हो रही है अहिरौली पुलिस …
1 min readचोरी हुई ट्रैक्टर बैटरी का सुराग लगाने में असफल साबित हो रही है अहिरौली पुलिस …
पीड़ित द्वारा नामजद तहरीर दिये जाने के उपरान्त भी पुलिस कार्यवाही शून्य …
विश्वनाथ वर्मा ….
कटेहरी (अंबेडकर नगर )। अहिरौली थाना अंतर्गत ग्राम सभा प्रताप पुर चमुर्खा के मजरा दुल्लापुर निवासी खुशी राम पुत्र जगन्नाथ के ट्रैक्टर की बैटरी गत दिनों 7 जनवरी की रात्रि चोरी हो गई । जिसकी लिखित व नामजद तहरीर पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने अहिरौली पर घटना के उपरान्त ही दिया जा चुका है । परन्तु पुलिस की निष्क्रियता का आलम यह है कि 12 दिन बीत जाने के उपरान्त भी स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी के गिरेबान में हाथ डालना भी मुनासिब नहीं समझ रही है जबकि पीड़ित का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहें हैंं । पीड़ित बार बार थाने का चक्कर लगाकर थानाध्यक्ष से अपनी न्याय की गुहार कर रहा है । पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों द्वारा उसे निरन्तर धमकियाँ दी जा रहीं हैंं । जिससे पीड़ित दहशत में है ।