बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुसाब अज़ीम ने पुरस्कार वितरण कर किया खिलाड़ियों उत्साहवर्धन
1 min readबैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुसाब अज़ीम ने पुरस्कार वितरण कर किया खिलाड़ियों उत्साहवर्धन
अम्बेडकरनगर। किछौछा स्पोर्टिंग क्लब (KSC)द्वारा स्वतन्त्रा सेनानी स्व. सैय्यद मंज़ूर अहमद ग्राउंड किछौछा में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में आयोजकों के बुलावे पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर मुसाब अज़ीम ने पुरस्कार वितरण किया।
इस अवसर तंज़ीम ख़ुद्दाम के अध्यक्ष मौलाना मो कासिम साहब, सैय्यद सलाहउद्दीन जी, सैय्यद जावेद अशरफ , फ़ज़्लुल्लाह उर्फ लल्लू जी,सैय्यद इसरार अशरफ, मोनी मियां, एहतेशाम खान, उबैद खान, पूर्व सभासद फ़ैज़ खान, माहे आलम खादिम, डॉ नुसरत , उस्मान अंसारी,राजेश गुप्ता, नदीम अख्तर, मो आसिम, शारिक, मोबस्सिर, सऊद अहमद ,शादाब,अरशद, आदि के साथ सैकड़ो की तादाद में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
कमेटी के लोगो ने जिस गर्मजोशी औऱ अपनेपन के साथ स्वागत किया उसके लिए आभार एवं धन्यवाद।