---Advertisement---

दहियावर में अज़ाए फातमिया की मजलिस का हुआ आयोजन

1 min read

दहियावर में अज़ाए फातमिया की मजलिस का हुआ आयोजन

अम्बेडकरनगर। टांडा तहसील क्षेत्र के दहियावर ग्राम सभा में अज़ाये फतिमिया की मजलिस को सम्बोधित करने बाराबंकी से आये हुए शिया धर्म गुरु मौलाना मोहम्मद इब्ने अब्बास ने मजलिस में हज़रत फतिमा की हदीस को बयान किया की आप ने फरमाया मुझे तुम्हारी दुनिया से तीन चीजें पसंद हैं क़ुरान की तिलवात रसूल के चेहरे पर निगाह डालना और अल्लाह की राह में माल खर्च करना यानी दान करना अगर जनाबे फतिमा की मुहब्बत का हम दावा करते तो ज़रूरी है की क़ुरान की तिलावत करे और उस पर अमल करे अपने माँ बाप का एह्तेराम करें और जो कुछ भी अल्लाह ने हमे दिया है ।

---Advertisement---

उसमे से उसकी राह में खर्च करें अगर हज़रत फतिमा का ज़िक्र कर रहे हैं तो हमारे अंदर उनके आदर्शो पर चलने का जज़्बा भी होना चाहिये मजलिस में आना एक शरफ है लेकिन उससे बड़ा शरफ ये है की यहा से कुछ सीख कर उठे अखिर में मौलाना ने हज़रत फतिमा के मसाएब बयान किये तो मजलिस में मौजूद‌ लोगो की आँखे नम हो गई मजलिस में सैकड़ो की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ा रहा!

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---