युवा कल्याण विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग ने खेल बच्चों को पुरस्कृत कर किया उज्ज्वल भविष्य की कामना
1 min readयुवा कल्याण विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग ने खेल बच्चों को पुरस्कृत कर किया उज्ज्वल भविष्य की कामना
अयोध्या/ फैजाबाद (राजू निषाद)। जनपद में चल रहे खेल प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके संयोजन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय भनोली के खेल मैदान पर वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र प्रसाद व मण्डलीय महामंत्री जू0 शिक्षक संघ अमरजीत वर्मा द्वारा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए खेल का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक मुशीर अहमद प्रधानाध्यापक ने बताया कि सब विकास खंड प्रतियोगिता में तोरोमाफी ,महावा चांदपुर , बछरामपुर, गुधौर व पुहंपी न्याय पंचायत के सीनियर व जूनियर वर्ग के बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। बीकापुर के व्यायाम शिक्षक हरिकिशन ने बताया कि 100 मीटर सीनियर वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम एजाज खान द्वितीय अनूप कुमार तृतीय अमित यादव जूनियर वर्ग में प्रथम फुरकान द्वितीय लवकुश तृतीय राममूर्ति 100 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में अर्चना प्रथम प्रीति द्वितीय प्रियंका गौतम तृतीय स्थान जूनियर वर्ग में रूमा प्रथम अनीशा द्वितीय काजल तृतीय स्थान पर रहे । गोला फेंक प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में राहुल कुमार, समीर वआलोक यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग में गुलफाम, विशाल व फुरकान क्रमशः प्रथम द्वितीय वतृतीय स्थान प्राप्त किया
जूनियर बालिका वर्ग में अर्चना, महिमा ,व जूही ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर की सीनियर बालक वर्ग में एजाज खान ,अभिषेक व विशाल यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय जूनियर वर्ग में फुरकान, आलोक यादव व अरुण प्रताप चौरसिया क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे
कबड्डी के निर्णायक उपेंद्र शुक्ला अंकित सिंह, अरुण यादव व अमरजीत वर्मा ने बताया कि कबड्डी सीनियर वर्ग मैं सराय भनोली प्रथम द्वितीय स्थान पर नियई युवक मंगल दल
जूनियर वर्ग बालिका में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय भनौली प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेथू कनक द्वितीय
इस प्रतियोगिता निर्णायक की भूमिका हरिकिशन ,उपेन्द्र शुक्ला, अरुण यादव,रेनू मौर्य,अंकित सिंह ,वैशाली ,साधना ,गिरीश मौर्य ,संतोष वर्मा,शशिबाला ,मंजू, अखिलेश मनोज शुक्ला, अनूप द्विवेदी,श्रीधर सिंह ने निभाया ।
प्रतियोगिता लेखन का कार्य दिनेश पांडेय ,शिवनारायण सौरभ गुप्ता ,पूनम व यास्मीन द्वारा किया गया ।