---Advertisement---

जनपद के संगम तट पर उमड़ा समाजवादियों का रेला , समवेत स्वर में सभी ने किया सत्तारूढ़ पर प्रहार ..

1 min read

जनपद के संगम तट पर उमड़ा समाजवादियों का रेला ….

समवेत स्वर में सभी ने किया सत्तारूढ़ पर प्रहार ..

---Advertisement---

पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसपा नेता राम धीरज शुक्ला अपने पाँच सैकड़ा समर्थकों के साथ सपा में फिर की वापसी ..

पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने दी अपनी मजबूत जनाधार की पहचान कई दर्जन लोगों को आज भी कराया सपा में शामिल …

सभी कार्यक्रम के गवाही बने पूर्व विधानसभा स्पीकर सपा नेता माताप्रसाद पाण्डेय …

विनोद वर्मा / विजय चौधरी सह संपादक

अम्बेडकरनगर। समाजवाद के महान प्रणेता डॉ .राम मनोहर लोहिया की सरज़मीं आज फिर सामाजवादी विचारों , देश व प्रदेश की सम्प्रभुता को लेकर युग पुरुष श्रवण कुमार के समाधि स्थल पर एक अमन चैन पसन्द समाज की संकल्पना को लेकर इकट्ठा हुई । जिसका आयोजन डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू ने किया और कार्यक्रम का संचालन पवन यादव ने बड़ी ही निष्ठा से किया । क्रांति दूत बनकर आये पूर्व विधानसभा स्पीकर माताप्रसाद पाण्डेय को मुख्य अतिथ बनाया गया ।
इस पावन संगम तट पर जनपद सभी लोहिया विचारक व समाजवादियों का व्यापक जमावड़ा रहा । अपने मुख्य आतिथ्य पद से संबोधित करते हुए पूर्व स्पीकर ने कहा ” हुकूमत हमारे देश को अजनाईवाद ( आतंकवाद ) की तरफ़ धकेल रही है । जिनके कंधों पर देश का विकास का भार होना चाहिए। आज सरकार उनके हाथों में जंजीरें पहना रही है । जिस सूबे का मुखिया पकड़ो , ठोको जैसे असंसदीय भाषा का प्रयोग खुलेआम करता हो तो हमें खुद समझना चाहिए कि हमने हुकूमत किसे सौंपी है और हमारा विकास कैसे होगा ? आर्थिक मंदी का भय दिखाकर हमारे मौलिक अधिकारों की छीना जा रहा है ।सरकारी उद्यम बेंचकर युवा रोज़गार छीना जा रहा है । सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने अपने संबोधन में कहा आज की निकम्मी हुकूमत के चलते ही हर शिशु अपने पैदाइश के समय से ही अस्सी हज़ार रुपये का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है । जिसमें से पचास हजार कर्ज सिर्फ भाजपा की ही देन है । हर वर्ग व समाज विरोधी इस सरकार को यदि हम उखाड़ फेंकने का कार्य नहीं किये तो आने वाली संतानें कभी हमको माफ़ नहीं करेगीं । कार्यक्रम को गति देते हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने अपने संबोधन में बताया कि यह सरकार जनतंत्र व संविधान विरोधी है । यह संवैधानिक व्यवस्था ही समाप्त करना चाहती है । यदि अभी भी हम नहीं चेते तो बाबा साहेब द्वारा बनाये गये संवैधानिक व्यवस्था को चखनाचूर कर सामजिक सम्प्रभुता को तहसनहस कर दी जायेगी । हमारा जीवन जानवरों से भी बद्तर हो जायेगा । पूर्व एम एल सी विशाल वर्मा ने कृषि विधेयक बिल की जमकर बखिया उधेड़ी । पूर्व विधायक अभय सिंह ने भी अपने संबोधन ने सरकार जमकर हमला बोला । सरकार पर ही निशाना साधते हुए जिला उपाध्यक्ष उत्तम चौधरी ने सूबे और केन्द्र की सरकार को हर मुद्दे पर विफल और संवेदनहीन बताया । उन्होंने यह भी बताया कि किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की शहादत को हम बेकार नहीं जाने देंगें । जिलाध्यक्ष राम सकल यादव एवं पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने अपने मुख्य अतिथि का जनपद वासियों की तरफ स्वागत अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया ।


सपा संरक्षक मुलायमसिंह यादव के 82 वें जन्मदिवस के बहाने श्रवण क्षेत्र के संगम तट पर इकट्ठा हुए समाजवादियों , समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिए अपनी पहचान बना चुके प्रतिभाओं एवं मजबूत व स्पष्ट कलम के सिपाहियों को आयोजक डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा अंग वस्त्र व श्रवण गौरव सम्मान से नवाज़ा गया ।
बसपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम धीरज शुक्ला ने अपने पाँच सौ समर्थकों के साथ सपा की पुनः सदस्यता स्वीकार किया । वहीं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने अपने कई दर्जन पुराने समर्थक बसपा नेता , कार्यकर्ता एवं महिलाओं को सपा के खेमे में लाकर अपने व्यापक जनाधार का एहसास लोगों को दिलाया । काफी देर तक चले इस कार्यक्रम को मलखान सिंह , मुजीब वेग , शिव प्रसाद यादव प्रमुख भीटी , जयकुमार वर्मा , जगदीश राजभर , अविनाश चौधरी , रणविजय सिंह , बलराम तिवारी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया । सपाइयो का उमड़ा जनसैलाब व उत्साह का संकेत दूरगामी बन सकता है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---