पौराणिक एवं सिद्धपीठ श्रवण क्षेत्र के संगम तट पर लेखनी के सच्चे सपूतों को श्रवण गौरव सम्मान से समाजवादियों ने किया गया अलंकृत ..
1 min readपौराणिक एवं सिद्धपीठ श्रवण क्षेत्र के संगम तट पर लेखनी के सच्चे सपूतों को श्रवण गौरव सम्मान से समाजवादियों ने किया गया अलंकृत ..
निर्भीक एवं बेबाक खबर नवीस अवधी खबर के सह संपादक सहित अन्य समाजसेवियों को भी किया गया सम्मानित
विश्वनाथ वर्मा / आलम जैदी…….
कटेहरी (अम्बेडकर नगर )। सपा संरक्षक मुलायमसिंह यादव के 82 जन्मदिवस के बहाने मड़हा विसुई के पावन संगम तट श्रवण क्षेत्र पर आज समाजवादियों का जमावड़ा हुआ । जिसमें मुख्य अतिथ के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर माताप्रसाद पाण्डेय शरीक हुए ।
समाजवाद के प्रणेता डॉ .राम मनोहर लोहिया के सरज़मीं क्रांति के दूत मातृ एवं पितृ भक्त श्रवण कुमार के समाधि स्थल से पूर्व स्पीकर सपा नेता ने क्रांति की बिगुल फूंकी ।
डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में जनपद के बहुआयामी प्रतिभा के धनी गणमान्य को माताप्रसाद पाण्डेय के हाथों अंग वस्त्र भेंट कर श्रवण गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया ।
स्पीकर के हाथों सम्मानित होने वालों में अपनी बेबाक व निर्भीक लेखनी के सशक्त सिपाही अवधी खबर के सह संपादक विजय चौधरी , दैनिक जागरण से शिव कुमार तिवारी , जनमोर्चा के वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव , हिंदुस्तान के छायाकार रवि दूबे सहित अन्य समाज सेवी शामिल रहे ।
सह संपादक के अलंकरण पर सुनील श्रीवास्तव , घनश्याम भारती , अली असगरी नक़वी , विमलेश शुक्ला , पीयूष चतुर्वेदी ,विजय यादव , अवधी खबर संपादक विनोद वर्मा , विश्वनाथ वर्मा , अभिषेक अग्रहरि , राजू अग्रहरि , दिनेश वर्मा, शबीह अब्बास सीबू , आलम जैदी, मनोज कुमार, सोनू तिवारी, सहित अन्य क्षेत्र के लोगों ने भी खुशी का इज़हार करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है । यह सिलसिला अभी जारी है ।