भाजपाइयों के लिये अटल से ज्यादा डांस पार्टी है अहम, वीडियो वायरल
1 min readभाजपाइयों के लिये अटल से ज्यादा डांस पार्टी है अहम, वीडियो वायरल
अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई शायद गौड़ होते जा रहे हैं । पार्टी नेताओं के लिए नृत्य का आयोजन करना, उस पर नाच गाना करना शायद ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है तभी तो जिले में पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर आयोजित एक कार्यक्रम में जहां पार्टी के ही क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा तक मौजूद रहे ,पार्टी के कई नेताओं ने वहां जाने के बजाए डांस पार्टी में भाग लेना ज्यादा आवश्यक समझा।
यह डांस पार्टी कहीं और नहीं भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा के पुत्र के जन्म दिवस समारोह पर उनके पैतृक आवास पर रखी गई थी। आर्केस्ट्रा में नृत्यांगनाओ समक्ष भाजपा के मंडल अध्यक्षों ने जिस प्रकार का नाच किया वह सभ्य राजनीति के लिए शर्म की बात है। भाजपा के मालीपुर मंडल अध्यक्ष हरि दर्शन राजभर तथा नवादा मंडल अध्यक्ष राजाराम मौर्य ने आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर डांस किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार जिलाध्यक्ष के पुत्र का जन्मदिन एक दिन पूर्व ही था लेकिन अटल जी के नाम पर आयोजित कार्यक्रम को विफल करने के उद्देश्य से आर्केस्ट्रा का आयोजन 24 दिसंबर को किया गया। भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में संभवत यह पहला अवसर रहा होगा जब क्षेत्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी जिले में होने के बावजूद पार्टी की जिला कार्यकारिणी के लगभग सभी बड़े नेता वहां से दूर एक आर्केस्ट्रा पार्टी में शरीक हो रहे थे।