सपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय का आगमन 16 जनवरी को ….
1 min readसपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय का आगमन 16 जनवरी को ….
सपा संरक्षक के 82 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में होगें शरीक : आशीष पाण्डेय दीपू
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार व सपा नेता माताप्रसाद पाण्डेय का आगमन आगामी 16 जनवरी को होने जा रहा है ।
उक्त जानकारी देते हुए डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू ने बताया कि परम्परागत रूप से सपा संरक्षक मुलायमसिंह के जन्मदिन को उनके जीवन वर्ष तक के दिनों तक मनाये जाने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत ही इस वर्ष उनके 82 वें जन्मदिवस पर 82 दिन तक चले इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का जनपद आगमन आगामी 16 जनवरी को पौराणिक एवं ख्यातिलब्ध सिद्धपीठ श्रवण क्षेत्र पर दिन के ग्यारह बजे होने जा रहा है । इसी अवसर पर विशाल सदस्यता ग्रहण व सम्मान समरोह का भी आयोजन प्रस्तावित है । सभी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गयी । जनपद के समस्त नेता , कार्यकर्ता व समर्थको का भी जमावड़ा संगम तट पर होगा ।