चोरी के बहत्तर घंटे बीत जाने के उपरान्त भी प्रशासनिक कार्यवाही रही शून्य ….
1 min readचोरी के बहत्तर घंटे बीत जाने के उपरान्त भी प्रशासनिक कार्यवाही रही शून्य ….
ढ़ाई लाख के ऊपर की हुई है चोरी …
स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता से असंतुष्ट पीड़िता अब पुलिस अधीक्षक से मिलकर करेगी न्याय की गुहार ….
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के थाना जलालपुर अन्तर्गत बसखारी -जलालपुर रोड स्थित रिपू एच .पी .गैस ग्रामीण वितरण केन्द्र अशरफ पुर मजगंवा के कार्यालय पर गत 11/12 की रात्रि ताला तोड़कर लगभग ढ़ाई लाख की हुई चोरी का अभीतक पुलिस कोई सुराग लगाने में असफल साबित हो रही है । जबकि पीड़ित द्वारा लिखित सूचना स्थानीय थाने पर घटना के उपरान्त ही दी जा चुकी है ।
पीड़िता के अनुसार कार्यालय में रखा कम्प्यूटर प्रिण्टर -2 , सी सी टीवी कैमरे के D U R सेट , इनवर्टर बैटरी बड़ी (इनवर्टर की ), U P S , लैपटॉप -2 , स्टेपलाईजर -1 , लीक डिडेकटर -2 , घड़ी वाला तौल कांटा -2 , ग्लास टॉप चूल्हा -3 नकदी सहित आवश्यक कागज़ात भी चोरी हो गयी है जिसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने पर दी जा चुकी है । फिर भी अभीतक प्रशासनिक कार्यावाही शून्य बनी हुई है ।
पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्ट पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी न्याय की गुहार लगाने का मन बना चुकी है । स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज हो चली है ।