सी एच सी भीटी व कटेहरी के बीच हुआ क्रिकेट टूर्नामेन्ट , सी एच सी भीटी टीम रही विजयी …
1 min readसी एच सी भीटी व कटेहरी के बीच हुआ क्रिकेट टूर्नामेन्ट ….
सी एच सी .भीटी टीम रही विजयी …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज सीएचसी कटेहरी व सीएचसी भीटी की बीच देव इंद्रावती महाविद्यालय क्रीड़ा स्थल पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ करते हुए सीएमओ अशोक कुमार ने सीएचसी कटेहरी सीएचसी भीटी के खिलाड़ियों का मैदान में परिचय किया । महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ए .बी .सिंह ने मुख्यातिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।जहां पर सीएचसी कटेहरी के खिलाड़ियों ने 16 ओवर का पीछा करते हुए 111 रन का लक्ष्य भीटी को दिया। वहीं पर भीटी के कैप्टन डॉक्टर विकास व आदेश कुमार ने 111 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट से मैच को जीत लिया ।मैन आफ द मैच डॉक्टर ओम विकास व मैन ऑफ द सीरीज डॉ अंकुश को दिया गया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एसबी सिंह, डॉ दिग्विजयसिंह ,डॉ गौतम मिश्रा, डॉ मोहनीश रावत, डॉ संजय कुमार,डॉक्टर आशुतोष डॉ आदेश सिंह ,बीपीएम विमलेश यादव ,अजय पटेल दीप चंद ,अनिल वर्मा ,विकास वर्मा ,नीतेश गुप्ता मौजूद रहे।