---Advertisement---

स्वच्छ एवं विकासपरक सियासत के लिए राजनीति में भी युवा की भागीदारी आवश्यक है : संदीप वर्मा

1 min read

स्वच्छ एवं विकासपरक सियासत के लिए राजनीति में भी युवा की भागीदारी आवश्यक है: संदीप वर्मा

उतरेगा जब यूथ तो जीतेगा बूथ …संदीप वर्मा

---Advertisement---

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की अगुवाई में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड के नि.प्रदेश सचिव संदीप बर्मा ने संबोधित करते कहा कि हमारा इतिहास इस बात का साक्षी है कि युवाओं ने जब जब अंगड़ाई ली देश की हुकूमत व तारीखें बदली हैंं । युवाओं की राजनैतिक भागीदारी में जब भी कमी आयी है नेतृत्व पर अयोग्य लोगों का वर्चस्व हुआ है । स्वच्छ एवं विकासपरक सियासत के लिए राजनीति में भी युवा की भागीदारी आवश्यक है । तभी हमारे वतन के अमन चैन के सपने साकार किये जा सकतें हैंं । इस आयोजन का संचालन नि.जिला अध्यक्ष मो.सईम ने किया ।

इस मौके पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । नौजवानों के लिए रोजगार के घटते अवसर, बढ़ती बेरोजगारी, मंहगी शिक्षा, छात्र संघ चुनाव पर रोक, ऑनलाइन शिक्षा की दिक्कतें, छात्रों पर फर्जी आपराधिक मुकदमे, बहन बेटियों के साथ बढ़ती घटनाओं के खिलाफ मुद्दों पर नौजवान साथियों से चर्चाएं हुई ।
सभी नौजवान साथियों ने संकल्प लिया कि 2022 में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा 2022 में मुख्यमंत्री बनाये जाने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर पप्पी यादव, अंकुश पटेल, हरकेश यादव, प्रतिमा यादव, अभिषेक सिंह छोटे, सब्लू, सौरभ पटेल निखिल वर्मा, अमन पाल , आदर्श यादव, अजीत सिंह सहित अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---