ये कृषि-क़ानून नहीं भाजपा का शिकंजा हैं : पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा
1 min readये कृषि-क़ानून नहीं भाजपा का शिकंजा हैं : पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा
समाजवादी पार्टी के कारवा को देख घबरा गई हैं भाजपा : पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा
टाण्डा अम्बेडकरनगर (बृजेश कुमार)। जनपद के टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आह्वान पर ग्राम पंचायत खासपुर, फरीदपुर कुतुब, खेतापुर, सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत मो०अनीस प्रधान की अध्यक्षता में एवं जिलाध्यक्ष राम सकल यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा अपने वादों से मुकर गई हैं किसान और जनता इसको बखूबी से समझ रही हैं इसका हिसाब आगमी विधानसभा चुनाव 2022 में देगी जनता इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव,रामपाल वर्मा,मो०कसीम असरफ,असरफ लालबाल,मो०आरिफ,मो०मोवीन ,मो०तौसीफ अहमद,अमित वर्मा, मनोज वर्मा, भोला वर्मा पंकज राजभर,राजित राम वर्मा,नन्दलाल भारती,मो०इजहार,मो०हनीफ,मो०सुल्तान,चन्दन प्रजापति, वीरेन्द्र वर्मा ,कुलदीप वर्मा दिनेश वर्मा , फूलचंद वर्मा,विनोद कन्नौजिया, रिंकू यादव, अनिल गुप्ता , सूर्या पासवान,सूरज कन्नौजिया, सोनू चौबे,अनिल वर्मा, बिजेंद्र गौड़ , प्रहृलाद गौतम , शिवकुमार गौतम,नंदलाल भारती ,राजन,खेतापुर सेक्टर में कार्यक्रम के आयोजक राम मगन वर्मा,अमरनाथ,प्रधान मो० खालिद ,लालजी पटेल,गुड्डू पाल,भूटाली मिस्त्री, रमेश यादव, दिनेश वर्मा प्रत्याशी सदस्य जिला पंचायत,कृष्ण मोहन तिवारी,,अरविन्द गौतम, जयदिन्द पटेल,घनश्याम यादव, सहित अन्य सम्मानित किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।